विशेष जुपिटर हॉस्पिटल इंदौर ने IMA बड़वाह सनावद के तत्वाधान में CME का किया आयोजन

Suruchi
Updated on:

विशेष जुपिटर हॉस्पिटल ने आईएमए बड़वाह सनावद एसोसिएशन के साथ न्यूरोलॉजिकल ट्रॉमा एवं इमरजेंसी पर सीएमई का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें विशेष जुपिटर हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर बसंत डाकवाले एवं न्यूरोलॉजी फिजिशियन डॉ दीपक जैन और डॉ अंशुल जैन ने ट्रॉमा और न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स तथा स्पाइन प्रॉब्लम्स से संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिए एवं कुछ पेशेंट के केस डॉक्टरों के साथ साझा किए ।

डॉ वसंत डाकवाले न्यूरो सर्जन जो कि 40 वर्षों से अधिक समय से न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं आई एम ए के द्वारा उनका सम्मान किया गया।सीएमई में आजकल आरटीए मामले में बढ़ती वृद्धि को देखते हुए विशेष जुपिटर हॉस्पिटल के डॉक्टरो ने गाइड किया कि आरटीए केस में महत्वपूर्ण घंटों के दौरान पेशेंट का प्रबंधन कैसे करें और पेशेंट के जीवन को कैसे बचाएं और साथ ही सीएमई के दौरान नई तकनीक पर भी चर्चा हुई। सीएमई के लिए सभी आईएमए बड़वाह सनावद डॉक्टरों से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला।