इस वर्ष पुनः मदर्स मेनिया 9 मई 2021 डॉक्टर जानवी चंदवानी Mrs India 2020, डायरेक्टर कैज़्माटिक वर्ल्ड ग्लोरी, स्टेट प्रेसिडेंट ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस कमिटी वोमेन सेल और एसडीपीएस वुमेन्स कॉलेज में प्रोफेसर के साथ सभी मदर्स और किड्स फोटो कॉन्टेज में भाग लेने के लिए तैयार हो जाईये एवं पीनल भट्ट द्वारा, आरएस डायमंड एंड सॉलिटेयर द्वारा उपहार जितने के लिए जल्द से जल्द 9 तारिक को 12 बजे के पहले रजिस्टर्ड करे। 9 तारिक को श्याम 6 बजे वेबिनार के माध्यम से इस प्रतियोगिता के विजेताओ का चयन किया जाएगा । मदर्स डे स्पेशल program ki मुख्य अथिति श्रीमती उषा ठाकुर जी रहेंगे। वेबिनार में सकारात्मकता व मातृत्व शक्ति पर विचार रखे जाएंगे।
जिसमे मुख्य वक्ता डॉक्टर सोनल सिसोदिया ( डेली कॉलेज ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट प्रिंसिपल),श्रद्धा जोशी (आ स प भोपाल),विशेष अथिति सुरेखा सोनी(स्त्री रोग विशेषज्ञ) होंगे.
1.आपको बस अपनी एक सुन्दर सी तस्वीर अपने बच्चे के साथ खींचना है और इस नंबर 8094642931पर व्हाटप्प करना है
2.कुछ औपचारिकताएँ , नीचे पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करें और अपने आप को पंजीकृत करें।
लिंक: https://forms।gle/e7uyR9VyYFgAkugk7