विशेष सफाई अभियान : आयुक्त द्वारा अप्रवासी भारतीय सम्मेलन व दीपावली पर्व पर हुई बैठक

rohit_kanude
Published on:

इन्दौर, दिनांक 19 अक्टुबर 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित अप्रवासी भारतीय सम्मेलन दीपावली व त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में विशेष सफाई अभियान के तहत सीटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त ऋषभ गुप्ता, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डीआर लोधी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ. उत्तम यादव, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सीएसआई, समस्त सहायक सीएसआई, दरोगा, सहायक दरोगा, एनजीओ प्रमुख, एनजीओ झोनल हेड, वार्ड इंचार्ज व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने निगम द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा संग्रहण का जो नियमित कार्य किया जाता है, उसके साथ ही आगामी त्यौहारो के अंतर्गत दीपावली पर्व के दौरान घर-दुकानो की साफ-सफाई के दौरान बडी मात्रा में कचरा निकलता है, उसके लिये प्रत्येक झोन क्षेत्र में घर-दुकान से निकलने वाले कचरे को उठाने के लिये निगम वर्कशॉप के माध्यम से अतिरिक्त संसाधनो उपलब्ध कराये गये है। घर व संस्थानो की सफाई के दौरान निकलने वाला कचरा किसी भी स्थिति में सडक किनारे पडा ना रहे, उक्त कचरे को निगम के अतिरिक्त संसाधनो के माध्यम से उठाया जावे, साथ ही घर-संस्थान से निकलने वाले संपूर्ण कचरे को उठवाये और निर्धारित स्थान पर भेजा जावे।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि दीपावली के दौरान घरो व दुकानो से निकलने वाले कचरे का ढेर यहां-वहां ना लगे इसके लिये निगम सीएसआई व दरोगा को तत्काल कचरे के ढेर हटाने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही शहर के बाजारो, दुकानो के आस-पास सफाई अभियान के माध्यम से कचरे के ढेर उठाने व सफाई सुनिश्चित करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा कालोनी, बस्तीयों के साथ ही बाजारो में विशेष सफाई अभियान चलाने के भी संबंधितो को निर्देश देते हुए, रोड के मिडियन, फुटपाथ, लिटरबीन की भी विशेष सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

दीपावली के दूसरे दिन प्रातःकाल से ही चलेगा विशेष सफाई अभियान

आयुक्त पाल द्वारा दीपावली के पूर्व के साथ ही दीपावली के दूसरे दिन प्रातः से ही कालोनियों, बाजारो, मुख्य मार्गो, मुख्य चौराहो व सार्वजनिक स्थानो के साथ ही आतिशबाजी विक्रय हेतु शहर के विभिन्न स्थानो पर लगने वाले बाजारो पर विशेष सफाई अभियान चलाकर दीपावली के दूसरे दिन प्रातःकाल 8 बजे तक समस्त सफाई कार्य कराने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई को योजना तैयार कर अधीनस्थो को डयूटी लगाने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बैठक में कहा कि इंदौर के लिये यह गौरव कि बात है कि मान. प्रधानमंत्री जी, मान. मुख्यमंत्री जी के साथ ही 80 से अधिक देशो के नागरिको की उपस्थिति में जनवरी 2023 में प्रस्तावित भारतीय अप्रवासी सम्मेलन का इंदौर में आयोजन किया जा रहा है, इंदौर देश में स्वच्छता में लगातार छटी बार नंबर वन स्वच्छ रहा है, इसकेा दृष्टिगत रखते हुए, 30 नवम्बर 2022 तक इंदौर में कार्यक्रम स्थल, एअरपोर्ट से वीआयपी मार्ग, चौराहो, बाजारो सहित इंदौर के प्रत्येक वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाकर संपूर्ण सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिये दीपावली के पश्चात सफाई अभियान प्रारंम्भ किये जाने के संबंधितो को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सार्वजनिक शौचालय व मुत्रालय के आवश्यक संधारण कार्य को भी समय सीमा में पूर्ण करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये।