बाबरी विध्वंस केस : इस तारीख़ को आएगा फैसला, BJP के दिग्गजों को हाज़िर होने का आदेश

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : साल 1992 में हुए बाबरी विध्वंस मामले को लेकर न्यायाधीश एस के यादव की विशेष सीबीआई अदालत 30 सितंबर को फैसला सुनाने जा रही है. इस मामले में आरोपी सभी लोगों को भी कोर्ट ने अदालत में हाजिर रहने का आदेश प्रदान किया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ढांचा विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं. इस मामले में 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी कर ली गई है, जबकि अब सभी को फैसले का इंतज़ार है. 30 सितंबर को सीबीआई अदालत के फैसले के साथ इस केस का समापन हो जाएगा.

इस केस में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंबरा, पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार आदि कई जाने-माने लोग शामिल है. सभी आरोपियों ने अपने बयान में कहा कि उनके ख़िलाफ़ इस केस में साजिश रची गई है. सभी आरोपियों को अब 30 सितंबर का इंतज़ार है.