इंदौर में सेहत का रखा जाएगा विशेष ख्याल, 85 वार्डो में प्रतिदिन सिखाया जाएगा योग

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इन्दौर शहर स्वच्छता मेें सीरमोर है। अब सफाई के बाद स्वास्थ्य की ओर भी विशेष कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में योगा सेन्टर बनाये जा रहे है। जहा पर प्रतिदिन योगा का प्रशिक्षित योगा शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा तथा योगा भी किया जायेगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज सचिवालय पर इस संबंध में बैठक ली गई। बैठक में निर्देश दिये गये कि निगम के समस्त 85 वार्ड में योगा प्रशिक्षण व योगा करने हेतु उचित स्थानों का चयन किया जावें और वहा पर योगा प्रशिक्षण व योगा करने के लिए समुचित व्यवस्थायें जैसे शेड, साउंड, बिछात आदि की व्यवस्था भी की जावेें। क्षेत्रीय नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके योगा करने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा।

महापौर भार्गव ने यह भी बताया कि योगा सेन्टर पर निर्धारित दिन को सुबह 6ः30 से 7ः30 तक योगा करने के पश्चात जिस वार्ड में योगा सेन्टर है उसी वार्ड में महापौर द्वारा अधिकारियों के साथ वार्ड का भ्रमण भी किया जायेगा।

कल दिनांक 15 नवम्बर को वार्ड 42 में साकेत क्लब उद्यान में स्थित कम्युनिटी हाल में सुबह 6ः30 बजे योगा किया जावेगा। इस मौके पर वार्ड पार्षद श्रीमती मुद्रा शास्त्री के साथ ही क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक रहेंगे। प्रशिक्षित योगा शिक्षकों द्वारा योगा के संबंध में प्रशिक्षण दिया जावेगा तथा योगा कराया जावेगा। योगा के उपरान्त वार्ड क्रमांक 42 का भ्रमण भी किया जायेगा।

बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, देवधर दरवाई, अधीक्षण यंत्री दिलीपसिंह चैहान, उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल, कार्यपालन यंत्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी एवं अन्य अधिकारी तथा योगा से संबंधित अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।