मतदान केन्द्रों में 12 एवं 13 अगस्त तथा 19 एवं 20 अगस्त को विशेष कैम्प का किया जाएगा आयोजन

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत 12,13,19 एवं 20 अगस्त को मतदान केन्द्रों में विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे। कैम्प में आमजन तथा 18 से 19 वर्ष के पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने बीएलओ, सुपरवाइजर के मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत केम्प वाले दिन क्षेत्र में भ्रमण कर बीएलओ, सुपरवाइजर द्वारा आधिकारिक पात्र नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने की जानकारी का प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रेषित करेंगे।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मंडलोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। राजस्व निरीक्षक नरेश विवलकर नोडल अधिकारी के अधीनस्थ रहेंगे। इसी प्रकार इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के लिए प्रभारी तहसीलदार कमलेश कुमार कुशवाह नोडल अधिकारी तथा राजस्व निरीक्षक मनीष भार्गव अधीनस्थ रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा नोडल अधिकारी के अधीनस्थ रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 के लिए प्रभारी डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धार्वे नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक जय नारायण गुप्ता अधीनस्थ रहेंगे।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4 के लिए संयुक्त कलेक्टर राकेश मोहन त्रिपाठी नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक राजेश राठौर नोडल अधिकारी के अधीनस्थ रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 के लिए डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक मनीष यादव अधीनस्थ रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र डॉ. अंबेडकर नगर महू के लिए प्रभारी डिप्टी कलेक्टर निधि वर्मा नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक तेजसिंह सोलंकी अधीनस्थ रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र राऊ के लिए प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक पठान ब्रह्मणे नोडल अधिकारी के अधीनस्थ रहेंगे तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिए प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीमा कनेश मौर्य नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक पुनम सिंह नोडल अधिकारी के अधीनस्थ रहेंगे।