कोविड से मृत हुये शासकीय सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिये विशेष अभियान

Mohit
Published on:

इंदौर जिले में कोविड से मृत हुये शासकीय कर्मचारियों के पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिये अभियान चलाकर तेज गति से कार्यवाही की जा रही है। जिले में शीघ्र ही पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। जिले में कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये हैं कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण त्वरित गति से किया जाये। सभी अधिकारी दोपहर पश्चात राजस्व संबंधी प्रकरणों को अनिवार्य रूप से निराकृत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और उनका त्वरित तथा संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित किया जाये।

कलेक्टर मनीष सिंह ने आज जनता कर्फ्यु के पश्चात आज पहली बार साप्ताहिक बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने समय-सीमा पत्रों के निराकरण और विभिन्न अंतर्विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने कोविड से मृत हुये शासकीय सेवकों के पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के संबंध में की जा रही कार्यवाही की प्रगति से विशेष रूप से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में यह सुनिश्चित कर लें कि अनुकंपा नियुक्ति का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जाये। कार्यालय प्रमुख इस आशय का प्रमाण पत्र भी देवें कि उनके कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति का एक भी प्रकरण लंबित नहीं हैं।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों को देखें, उनका त्वरित और संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्वान्ह में कोविड तथा टीकाकरण आदि कार्य देखें और अपरान्ह में राजस्व संबंधी प्रकरणों को निराकृत करें। कोई भी प्रकरण समय-सीमा के बाहार नहीं जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण शत-प्रतिशत रूप से सुनिश्चित करायें। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों के सभी परिजनों का टीकाकरण भी करवायें। वे एक प्रमाण पत्र देंवे कि उनके कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों और उनके परिजनों का प्रथम डोज का टीकाकरण हो गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी बीएलओ को जबावदारी सौंपे कि 45 वर्ष से अधिक आयु के जितने भी नागरिक टीकाकरण से वंचित हैं, उनका शीघ्र टीकाकरण करवायें।
बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये कि कोविड के कार्यों को भी प्राथमिकता से किया जाये। सेम्पलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये, अधिक से अधिक लोगों की सेम्पलिंग की जाये। कोविड पॉजिटिव पाये जाने पर मरीज को अनिवार्य रुप से कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाये, उनके सभी परिजनों और सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच भी करायी जाये।

कलेक्टर  सिंह ने मानसून को दृष्टिगत रखते हुये अतिवर्षा की स्थिति में आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में ऐसे सभी क्षेत्र और स्थान चिन्हित कर लिये जायें, जहाँ पर जल जमाव के कारण दुर्घटना की आशंका रहती है। ऐसे स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाये जायें। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि लोक सेवा वाहनों में ओवर लोडिंग की रोकथाम के लिये विशेष प्रयास करें। सभी वाहन चालकों को हिदायत दी जायें कि वे पुल तथा रपट पर पानी होने पर वाहन नहीं उतारें।