Indore News : फोटो निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने का विशेष अभियान जारी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप फोटो निर्वाचक नामावली को अद्यतन करने हेतु विशेष अभियान 2022 गत एक नवम्बर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकतें हैं। साथ ही ऐसे नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है वे भी अपना नाम जुड़वा सकतें हैं। ऐसे नागरिक जिनकी पृवृष्टि में कोई सुधार हो या क्षेत्र परिवर्तन किया है, तो वे भी निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर आवश्यक संशोधन करवा सकतें है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सभी से अपील की है कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाये। अपना आवेदन अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ को प्रदाय कर रसीद लेवें। नाम जोड़ने एवं प्रविष्टियां सुधार आदि के लिए Online Portal nvsp.in पर भी अपना आवेदन कर सकते है।

शिकायत एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 180023301950 पर संपर्क किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों को फोटो निर्वाचक नामावली संबंधी समस्त जानकारियां तथा प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली की फोटो रहित सीडी के सेट प्रदाय किए गए है। साथ ही राजनैतिक दलों से यह अपेक्षा की गई की फोटो निर्वाचक नामावली को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए सहयोग प्रदान करें तथा मतदान केन्द्रों पर अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) को नियुक्त करें।

आयोग द्वारा प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। अवकाश के दिनों में 13 नवम्बर 2021, 14 नवम्बर 2021 20 नवम्बर 2021 तथा 21 नवम्बर 2021 को विशेष कैम्प आयोजित किए गए है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को होगा।