Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों पर बरसेगी महादेव की विशेष कृपा, मिलेगा ऋण से छुटकारा, स्वास्थ्य में होगा सुधार

Simran Vaidya
Published on:

Aaj Ka Rashifal 06 November: आज के राशिफल में हम बात करेंगे उन भाग्यशाली राशियों को जिनकी किस्मत का सितारा आज जल्द ही बुलंद होने वाला हैं। सबसे पवित्र और शुभ महीने के कार्तिक मास का प्रारम्भ कबसे हो गया हैं। जहां हम बात करेंगे इन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें अपने भाग्य के बल पर सफलता समेत होगा धन लाभ। नए महीने के कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के दिन हम जानेंगे अंक ज्योतिष के सितारे। साथ ही आज क्या कहने वाले हैं। इन मूलांक वाले जातकों का भविष्यफल जिससे आपके करियर को मिलेगी नई उड़ान एवं गति।

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों को मिलेगा नई सोच का साथ। कारोबार में वृद्धि हेतु आपकों एक नई और बेहतरीन योजना बनाना अति आवश्यक हैं। अन्यथा आपके विरोधीगन आपको नुकसान पहुंचाने की योजना बना बना सकते हैं और आपके तैयार किए गए प्रोजेक्ट को भी मिट्टी में मिला सकते हैं। इसलिए थोड़ा सतर्क जरूर रहें। इन मूलांक वाले जातकों पर बरसेगी महादेव की विशेष कृपा,

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातकों को आज खुलकर अपनी बात किसी के bji समक्ष रखना उचित होगा नहीं तो आप खुद को सबकी नजरों में विलेन बना लेंगे और फिर आपकी बात पर कोई भरोसा भी नहीं करेगा और आप इसी तरह अकेले और बेबस महसूस करोगे खुद को जिसके चलते आप डिप्रेशन में भी जा सकते हैं। ऐसा करने से बचने के लिए आपको सबसे पहले खुद को इस चीज से अलग और हटके रखना होगा।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों अत्याधिक कार्यभार के चलते आप थोड़ा चिंतित हो सकते है। लेकिन किसी भी तरह के अवसाद को अपने अंदर पनपने न दें। साथ ही अपनी आय के अनुसार ही खर्च करें। आप अपने कर्तव्यों का पालन बिलकुल व्यवस्थित ढंग से करें एवं मन लगाकर करें। क्योंकि आज आपकी कार्यकुशलता को देखते हुए ही आपको सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं। जो आपको और भी आगे लेकर जाएंगे।