इंदौर। पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने सभी 15 जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को बड़े अस्पतालों, विशेष रूप से कोविड मरीजों के इलाज वाले केंद्रों पर आपूर्ति पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए है।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने इस संबंध में सभी जिलों के अधीक्षण यंत्रियों से फोन पर बात कर तुरंत अमल के लिए कहा है।
तोमर ने अधीक्षण यंत्रियों को निर्देश दिए कि सभी अपने जिले के कलेक्टर से मुलाकात करे एवं यदि अस्पतालों में बिजली संबंधी अन्य कार्य की जरूरत हो तो उसे भी तुरंत किया जाए।
प्रबंध निदेशक तोमर ने कहा कि गर्मी बढ़ गई है, अस्पतालों की तरह की पेयजल स्त्रोतो से संबंधित कनेक्शनों पर भी ध्यान दिया जाए।