ताई मेरी गुरु…में गुरु ज्ञान लेने आया हु-विधानसभा अध्यक्ष

Rishabh
Updated on:

इंदौर: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के मनीषपूरी निवास पर जाकर शाल-श्रीफल भेंटकर आशिर्वाद लिया।

पूर्व लोकसभा स्पीकर होने के नाते संसदीय परम्परा,मर्यादाओं,प्रोटोकॉल आदि विषय पर महाजन से चर्चा की। इस दौरान सभी के सामने गिरीश गौतम ने कहा ताई मेरी गुरु है,में गुरु ज्ञान लेने आया हु। पात्र लेकर आया हु,जो भी देंगी।ग्रहण करूँगा। आशिर्वाद लेने आया हु।
इससे पहले श्री गौतम खजराना मन्दिर जाकर गणेशजी के दर्शन किए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर,शैलेन्द्र महाजन आदि मौजूद थे।