एसपी प्रवक्ता का कंगना पर तंज, कहा- गरीब बेटियों के लिए कोई आवाज नहीं उठाता, लेकिन कंगना…’

Akanksha
Published on:

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच के विवाद को लेकर अब एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कंगना पर इशारों-इशारों में ज़ुबानी हमला किया है. कंगना पर तंज कसते हुए भदौरिया ने कहा कि, यूपी की गरीब बेटियों के लिए कोई आवाज नहीं उठाएगा लेकिन कंगना रनौत के लिए सब बोलेंगे. साथ ही उन्होंने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि क्या सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए आवाज उठाई जाएगी जिनके पास 100 करोड़ रुपये होंगे?

बता दें कि कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच का घमासान अभी भी थमा नहीं है. BMC ने बीच में आकर कंगना को 24 घंटे का नोटिस दिया था, हालांकि 9 सितंबर को एक्ट्रेस के मुंबई पहुंचने से पहले ही BMC ने कंगना का मुंबई स्थित कार्यालय तोड़ दिया था. तब से महाराष्ट्र सरकार और कंगना के बीच तनातनी बढ़ गयी है. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कल इस मामले को लेकर कंगना रनौत राज्य के सीएम भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात करेंगी.