कोरोना काल में SP ने पेश की मिसाल, संक्रमित है बेटा फिर भी कर रहे लोगों का इलाज

Share on:

देश में कोरोना ने अपना आतंक मचाया हुआ है, लेकिन इस समय में भी कुछ लोग दुसरो की मदद के लिए निरंतर कार्य कर रहे है, ऐसे कुछ किस्से आपने इस कोरोना काल में सुने होंगे ये किसा है मध्य प्रदेश पुलिस मे 2002 डीएसपी बैच के इकलौते एसपी जो एमबीबीएस एमडी एनेस्थीसिया होने के कारण इंदौर में एसपी स्पेशल ब्रांच के बतौर ड्यूटी के साथ एक निपुण डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के इलाज में जुटे हैं।

बता दे कि डॉ राजेश सहाय, इस कोरोना काल में जब प्रदेश में संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उस समय मध्य प्रदेश पुलिस के उस कोविड केयर सेंटर के मुख्य डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं जिसका शुभारंभ हाल ही में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पहुंचकर किया था।

इतना ही इस समय जब कोरोना हर किसी को अपनी चपेट में ले लिया है ऐसे में डॉ राजेश सहाय के पुत्र रुद्राक्ष भी संक्रमित है, फिर भी अपने पुत्र के इलाज के साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ उनके परिजनों की भीषण महामारी मे जिंदगी बचाने में जुटे हैं ऐसे पुलिस अफसर के जज्बे को हर कोई सलाम करता है।