साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की लाइगर फिल्म का गाना ‘आफत’ विवादों में

Pinal Patidar
Published on:

नई दिल्ली। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की दर्शकों के बिच बहुप्रतिक्षित फिल्म लाइगर बहुत जल्द पर्दे पर आने वाली है. लेकिन इसी बिच फिल्म मेकर्स ने ‘आफत’ गाना रिलीज किया जिसपर विवाद खड़ा हो गया है।
यूजर्स का कहना है कि गाने के लिरिक्स और वीडियो में ऐसे शब्द हैं, जो कि रेप कल्चर को प्रमोट करते हैं। गाने में ‘भगवान के लिए मुझे छोड़ दो’ जैसे शब्द बोले गए हैं, जो म्यूजिक लवर्स को पसंद नहीं आ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स ने विजय देवरकोंडा और फिल्म मेकर्स की ट्रोलिंग शुरू कर दी है।

लाइगर पोस्टर्स के लिए भी हुई थी ट्रोल

इस गाने से पहले फिल्म के पोस्टर को लेकर भी विवादों में रह चुकी है। लाइगर के पोस्टर में विजय ने न्यूड पोज दिया था, जिसके लिए सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया। हालांकि कई यूजर्स ऐसे भी थे जो विजय की फिल्म की सराहना करते नजर आए।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेकर्स लाइगर में जाह्नवी कपूर को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन डेट्स न होने के कारण उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद फिल्म अनन्या के हिस्से में आ गई।

Also Read: Jasmin Bhasin ने शॉर्ट ड्रेस पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, तस्वीरें देख यूजर्स का छूटा पसीना

25 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें ‘लाइगर’ 25 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है, जिस वजह मेकर्स और स्टार्स प्रमोशन में लगे हुए हैं। ट्रेलर का रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा है, ऐसे देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।