नरेंद्र मोदी चोरों का कर्जा माफ करता है: राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर कांड: सीएम नीतीश कुमार तक जांच की आंच
मप्र: शहीद अश्विनी के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
दिल्ली हाई कोर्ट में लगी भीषण आग
देश का सभी दलों की बैठक बुलाए PM: गुलाम नबी
पुलवामा आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक ख़त्म
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: मोदी
मुंबई में पुलवामा हमले के विरोध में रोकी रेल
शादी की यह अजीब सी रस्म आपको शादी करने से पहले सोचने पर मजबूर कर देगी
Posted on: 23 Jun 2018 16:29 by Ravi Alawa
आजकल हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते है, अगर आप भी शादी करना चाहते है और अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते है तो एक बार यह खबर जरुर पढ़ ले. शादी में जो सबसे खास चीज होती है वो है शादी की रस्मे, बिना रस्मों रिवाज के शादी करने का मजा ही नहीं है.
अलग-अलग जगह पर शादी की अपनी अलग-अलग रस्मों रिवाज होते है. लेकिन आज हम आपको शादी की एक ऐसी रस्म बताने जा रहे है, जिसके बारे में जानकर शायद आप भी थोडा हैरान हो जायेंगे. अगर आपको पता चले की शादी के पहले आपकी होने वाली दुल्हन आपको डंडे से पीटने वाली है तो, शायद आप सोच में पड़ जायेंगे कि ऐसे कैसे पीट देगी.
लेकिन घबराने वाली बात नहीं है, हम तो आपको शादी से पहले होने वाली उस रस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसमे दुल्हन शादी से पहले अपने होने वाले पति को डंडे से पीटती है. जी हाँ यह अजीब सी रस्म साउथ अमेरिका के पेरू में होती है. यहाँ पर दुल्हन कुछ महिलाओं के साथ मिलकर डंडा लेकर दूल्हे को पीटती हैं.
इस रस्म में दूल्हा एक बार भी विरोध नहीं करता है और झुककर मार खाता रहता है. दूल्हा इस रस्म को भी आराम से निभाता है, चाहे दुल्हे को दर्द हो. इस रस्म को लेकर यहाँ यह माना जाता है कि शादीशुदा जिन्दगी में आने वाले समय में पत्नी की सारी परेशानियों और मुश्किलों को पति सहन कर लेता है.