नई दिल्ली। करोड़ों लोगों के दिलों पर अपनी धाक जमाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जिन्हें उनके फेंस प्यार से दादा भी कहकर बुलाते हैं। आज सौरव गांगुली का 48वें जन्मदिन हैं। सौरव के फेंस हर साल सौरव गांगुली का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाते हैं लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण उन्होंने इस दिन को अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करने का सोचा है। जी हां इस मौके पर सौरव के फेंस मास्क बाटेंगे।
इस साल सौरव के फेंस उनके घर के बाहर जमा होने की जगह उनकी तस्वीर वाले मास्क लोगों में बाटेंगे। इस बारे में सौरव के फेंस के सोशल मीडिया पेज के संचालक मानस चटर्जी ने पीटीआई को बताया कि इस बार यह और भी खास है क्योंकि बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर यह उनका पहला जन्मदिन है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम केक काटकर जश्न नहीं मना पायेंगे। इसलिए हमने मास्क बंटने का फैसला किया। हमने 100 मास्क बनाये है जिस पर एक तरफ 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर पदार्पण करने वाले दादा की तस्वीर है जबकि दूसरी तरफ बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनकी मौजूदा तस्वीर है। हम सदस्यों के बीच मास्क बाटेंगे।
यहीं नहीं मास्क से मिले पैसों को गांगूली के फेंस अंफान तूफान से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे। मानस ने बताया कि कोलकाता के कुछ सदस्य उनके घर जाकर उपहार में मास्क देंगे। इसके लिए हम ने सुरक्षा अधिकारियों से बात कर ली है। प्रसंशकों का यह समूह मास्क बेच कर हाल ही में राज्य में आये अंफान चक्रवात से पीड़ितों को मदद करेगा। हमने विभिन्न जिलों के 48 चक्रवात प्रभावित परिवारों की पहचान की है। हमारे सदस्य राहत सामग्री वितरित करने जाएंग। हमने दादा के 48 वें जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए 48 परिवारों को चुना है।