Sooryavanshi Box Office Collection : अक्षय कुमार की फिल्म 250 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, हुई ताबड़तोड़ कमाई

Pinal Patidar
Published on:
Sooryavanshi

Sooryavanshi Box Office Collection : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते जा रहे हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) को लेकर सुर्खियों में हैं। 5 नवंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बता दें बीते काफी समय से दर्शक अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को पहली बार साथ देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त ओपनिंग की है।

With Akshay Kumar, Ranveer Singh, Ajay Devgn in the cast, was there an ego clash on Sooryavanshi? Rohit Shetty clears the air | Entertainment News,The Indian Express

वहीं जानकारी के लिए बता दें फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। वहीं फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म जल्द ही 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। बता दें फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 247 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है।

ये भी पढ़े – जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, बताया नाम

Sooryavanshi movie review: Too much emotion sidetracks Akshay Kumar-Rohit Shetty's cop drama | Entertainment News,The Indian Express

ट्रेड एनालिस्ट Manobala Vijayabalan की माने तो, सूर्यवंशी फिल्म अब तक कुल 247.43 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं फिल्म की कमाई की इस रफ़्तार को देखकर यह तो तय है कि अक्षय और कटरीना की यह फिल्म जल्द ही 250 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई इस प्रकार है…

Sooryavanshi release postponed; plans for Akshay Kumar-Rohit Shetty film impacted by COVID wave in Maharashtra-Entertainment News , Firstpost

सूर्यवंशी वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
– पहला हफ्ता – 190.06 करोड़ रुपये
– दूसरा हफ्ता
– पहला दिन- 11.38 करोड़
– दूसरा दिन- 15.74 करोड़
– तीसरा दिन – 18.07 करोड़
– चौथा दिन- 6.83 करोड़
– पांचवां दिन – 5.35 करोड़
टोटल कलेक्शन – 247.43 करोड़

Sooryavanshi Movie Review: Sooryavanshi is high on style, show and action thrills

यह फिल्म रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी है। वहीं फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कटरीना कैफ (Katrina Kaif), गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में दिखाई दे रहे हैं। बता दें फिल्म को रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।