जल्द मिलेगी कोरोना से मुक्ति, 42 दिन में तैयार होगी कोरोना वैक्सीन!

Mohit
Published on:
corona vaccine

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जहां पूरी दुनिया अभी भी झुंझ रही है। वहीं अब राहत की खबर यह है कि जल्द ही अब दुनिया को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के वैक्सीन अब जल्द ही मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल आखिरी चरण में है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन आज से सिर्फ 42 दिन बाद यानी 6 हफ्ते में तैयार हो सकती है। वैक्सीन पर काम लगभग पूरा होने में हैं। वैक्सीन को वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही वैक्सीन लोगों को मिलने लगेगी।

यहीं नहीं इस वैक्सीन के पास होने के बाद इसके बाद लाखों डोज तैयार करने की जरूरत होगी जिसके लिए उत्पादन की सुविधा कंपनी ने तैयार कर ली है। कोरोना वायरस के हालातों पर नजर डाले तो इस समय दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं भारत में भी कोरोना की तबाही कम नहीं है।

भारत में कोरोना के करीब 70 से 75 हजार से ज्यादा मामले रोजाना आ रहे हैं। रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। रविवार को भारत में करीब 78 हजार मामले सामने आए हैं। ऐेसे में कोरोना वैक्सीन का जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचना अब ज्यादा जरुरी हो गया है।