जल्द वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में पीएम मोदी सहित इन लोगों को लगाया जाएगा टीका

Share on:

16 जनवरी से देश भर में वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू किया जा चुका हैं। वहीं अब जल्द ही इसका दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी मुख्यमंत्री को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस दूसरे चरण में दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इसको लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, दूसरे फेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा, जो भी 50 साल के ऊपर होंगे।

जानकारी के मुताबिक, सभी सांसद और विधायक, जो 50 के ऊपर है, उनको दूसरे चरण में कोरोना का वैक्सीनदिया जाएगा। हालांकि देश में अभी तो वैक्सीनेशन का पहला फेज चल रहा है ऐसे में सभी कर्मचारियों को को वैक्सीन लगाया गया। जिसके तहत 7 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीके का पहले डोज दिया जा चुका है। स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के बाद दूसरे फेज शुरू होगा।

वहीं अब दूसरे फेज में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा। बता दे, अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि वैक्सीनेशन का दूसरा फेज कब से शुरू होगा लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही इसको शुरू कर दिया जाएगा और इसमें सबसे पहले पीएम मोदी को वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अधिकांश राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों समेत कई वीवीआईपी को टीका लगेगा, क्योंकि सबकी उम्र 50 से अधिक है।