इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि 19वीं शताब्दी के मध्य में बनी महाराजा तुकोजीराव द्वितीय की संगमरमर से बनी मूर्ति को ठीक कर राजवाड़े पर लगाया जाएगा। इस संबंध में शहर के इतिहासकार जफर अंसारी ने शंकर लालवानीजी से मुलाकात कर इस ओर अवगत कराया तथा अंसारी ने अपने संग्रहालय से शीघ्र ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं आज़ाद हिंद फौज से जुड़ी वस्तुएं तथा 1857 से 1947 के मध्य के मूल समाचार-पत्र, दस्तावेज, चित्र एवं अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाकर इंदौर की जनता को समर्पित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर लालवानी ने सहमति व्यक्त करते हुए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग प्रकट करते हुए प्रसन्नता जताई। शीघ्र ही यह प्रदर्शनी देवलालीकर कला वीथिका में लगाई जाएगी, जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस के भाषणों को सुनाया जाएगा।