मध्यप्रदेश में जल्द 90 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगी बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वन क्लिक से ट्रांसफर करेंगे 207 करोड़

Share on:

Cm Rise school : चुनावी साल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश वासियों को एक के बाद एक नई सौगात दे रहे है। अब वे प्रदेश के 90 हजार छात्र-छात्राओं को साइकिल के लिए 207 करोड़ रुपये देंगे। मुख्यमंत्री छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में डिजिटल वन-क्लिक से पैसे ट्रांसफर करेंगे।

आपको बता दे कि,सीएम शिवराज सिंह चौहान की इस योजना से प्रदेश के 90 हजार छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल में महात्मा गांधी स्कूल में किया जाएगा। सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में करीब भोपाल संभाग के 10 हजार से ज्यादा बच्चों की शामिल होने की उम्मीद है। वहीं साथ ही मुख्यमंत्री सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन भी करेंगे।

सीएम राइज स्कूल में छात्रों को दी जाऐंगी ये हाईटेक सुविधा

छात्रों को ई-बुक्स, वीडियो लेक्चर्स, ऑनलाइन पाठ्यक्रम आदि के माध्यम से ई-लर्निंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। वर्चुअल टूर्स और सिमुलेशन : छात्रों को वर्चुअल टूर्स और सिमुलेशन के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ अनुभव प्राप्त करने का अवसर भी दिया जाएगा।साथ ही इंटरैक्टिव बोर्ड्स : इंटरैक्टिव व्हाइटबोर्ड्स या स्मार्ट बोर्ड्स के माध्यम से शिक्षक छात्रों को ग्राफिक्स, वीडियो, गेम्स आदि के साथ पढ़ाएंगे। सीएम राइज स्कूल निजी स्कूल की तर्ज पर हाईटेक होगा।