साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली है, सोनू सूद को इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद करने वाले रूप को लेकर उन्हें रियल लाइफ हीरो का टैग मिला है। एक्टर सोनू के इस प्रकार से जनता के लिए किए गए निस्वार्थ सेवा भाव के लिए उनके फैंस कई तरह से शुक्रिया कहते है।
पहले भी बहुत से लोगों ने सोनू का शुक्रिया अदा करने के लिए कई तरीके अपना चुके है, ऐसे में कुछ दिनों पहले एक सख्श ने अपने मोबाइल रिचार्ज की दुकान का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा था जिसके बाद एक न्यूज का वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि तेलंगाना के करीमनगर में एक मटन शॉप का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा गया है।
I am a vegetarian..
N mutton shop on my name?🙈
Can I help him open something vegetarian 😄 https://t.co/jYO40xAgRd— sonu sood (@SonuSood) May 30, 2021
सोनू सूद के नाम पर मटन की दूकान होने पर ट्वीट को देख सोनू ने भी बड़ा ही मजेदार रिप्लाई दिया है, जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बात से खुद सोनू भी हैरान हो गए है।
बता दें कि सोनू ने इसे रीट्वीट किया और बड़े ही अलग अंदाज में लिखा है कि – “मैं एक शाकाहारी हूं.. एक मटन की दुकान मेरे नाम पर?क्या मैं उसे कुछ शाकाहारी खोलने में मदद कर सकता हूं।”
हर बार की तरह ये ट्वीट भी लोगो का ध्यान अपनी खींच रहा है, काफी लोग इस पोस्ट अभी तक लिखे कर चुके है, और इस ट्वीट को काफी पसंद कर रहे है, देखते ही देखते ये ट्वीट भी वायरल हो रहा है।