बॉलीवुड सेलेब्स को सोनू सूद का तंज, कहा- गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी?

Ayushi
Published on:

कोरोना में गरीबों के लिए भगवान बनकर उतरे सोनू सूद हाल ही में किसान आंदोलन का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन जहां हॉलीवुड सेलेब्स आवाज उठाई है तो वहीं सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच बहस शुरू हो गई है। दरअसल, बॉलीवुड सेलेब्स सहित तमाम जानी-मानी हस्तियों ने ट्वीट करना शुरू किया। ऐसे में अब सोनू सूद भी इसके बीच आ गए है।

बता दे, किसान आंदोलन पर अब इस समय सिर्फ सड़क पर लड़ाई नहीं लड़ी जा रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जंग चल रही हैं। जानकारी के अनुसार, किसानों के हक में बार-बार आवाज उठा चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर ट्वीट किया है। इस ट्वीट को देखने के बाद ये लग रहा है कि ये ट्वीट उन्होंने उन लोगों के लिए किया है।

Sonu Sood, Sonu Sood taunts Bollywood celebs, Farmers Protest, Sonu Sood tweet, Sonu Sood tweet viral, Social Media, Viral Post, News18, Network 18, सोनू सूद, सोनू सूद का ट्वीट, सोशल मीडिया, वायरल ट्वीट

जिन्होंने देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की है। दरअसल, सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है कि गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी? कहा जा रहा है कि सोनू सूद का ये तंज लोगों को अपने ही बॉलीवुड साथियों के लिए लग रहा है। उनके इस ट्वीट पर फैंस लगातार कमैंट्स कर रहे हैं।

Sonu Sood, Sonu Sood taunts Bollywood celebs, Farmers Protest, Sonu Sood tweet, Sonu Sood tweet viral, Social Media, Viral Post, News18, Network 18, सोनू सूद, सोनू सूद का ट्वीट, सोशल मीडिया, वायरल ट्वीट

बता दे, एक यूजर ने लिखा, भाई खुलकर बोला करो, आपको डर कैसा? अन्य यूजर ने लिखा, खुल के बोलो सर, डुअल टोन आपके मुंह से अच्छी नहीं लगती, क्योंकि सही तो सही है और गलत तो गलत है, आपने हमेशा यही बात कही है। गौरतलब है कि दो महीने से हजारों किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं, दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं, किसानों कि मांग है कि तीन नए कृषि कानून को सरकार वापस ले।