बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना के चलते काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहे हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने हुए है। मजदूरों के मसीहा बनाने के बाद उन्होंने कई नेक काम किया है जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में भी शानदार तवज्जों मिल रही है। वह इन दिनों बैक तो बैक प्रोजेक्ट पर काम करते नजर आने वाले है।
अभी हाल ही वह कोरियोग्राफर फराह खान के साथ फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके नए गाने का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया है। जी कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दे, इस गाने को फराह खान ने ही डायरेक्ट किया है. इस सॉन्ग में सोनू सूद निधि अग्रवाल के साथ नजर आएंगे।
जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर ‘साथ क्या निभाओगे’ का फर्स्ट लुक शेयर कर इसके टीजर की रिलीज डेट का एलान किया है। ऐसे में उन्होंने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि इस साल का गाना साथ क्या निभाओगे के लिए तैयार हो जाइए, 5 अगस्त को टीजर आ रहा है। हमारे साथ बने रहें।
बता दे, देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस गाने की शूटिंग पंजाब में की गई है। साथ ही इस गाने में सोनू सूद एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो एक किसान से पुलिस अफसर बनता है। गौरतलब है कि 90 के दशक के मशहूर सॉन्ग ‘साथ क्या निभाओगे’ को फिर से रीक्रिएटेड किया गया है। इस गाने को टोनी कक्कड़ और अल्ताफ राजा ने गाय है। बताया जा रहा है कि सोनू सूद के अलावा फराह खान और निधि अग्रवाल ने भी इसका पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया है कि इस गाने का टीजर 5 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।