वैक्सीन को लेकर सरकार से सोनू सूद की अपील, कही ये बात

Ayushi
Published on:

इन दिनों कोरोना अपने पहले वाले रूप में आता दिखाई दे रहा है ऐसे में हर कोई चिंतित है। क्योंकि कई राज्यों में हालात गंभीर हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देख सरकार भी सख्ती अपना रही है। कई राज्यों में वापस से लॉक डाउन का फैसला भी ले लिया गया है। क्योंकि कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है वहीं मौत का आंकड़ा भी आए दिन बढ़ता ही नजर आ रहा है।

ऐसे में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा रहे है लेकिन ये वैक्सीन सिर्फ 45 साल से ऊपर वाली उम्र के लोगों को लगाई जा रही है। इसको देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में सरकार से गुहार लगाई है कि 25 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी जल्द कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि मैं अपील करता हूं कि 25 साल और उससे ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जाए। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं और यहां तक बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हो रहे है, समय आ गया है कि अब हम 25 साल से ऊपर वालों के लिए भी वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दें।

 Sonu Sood , Sonu Sood tweet, Corona vaccine, Sonu Sood appeals to government, Coronavirus, Social media, Covid 19, सोनू सूद, कोरोना वैक्सीन, सोनू सूद ट्वीट

नौजवानों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर के अस्पताल में सोनू सूद ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इसकी जानकरी उन्होंने ट्वीटर पर दी थी। उन्होंने लिखा था कि मुझे आज कोरोना की वैक्सीन लग गई है. अब मेरा देश वैक्सीन लगवाए। आज से हमने संजीवनी नाम से सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है। ये अभियान लोगों में जागरूकता फैलाएगा और उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करेगा।