हाथों से सोनू सूद ने मां के लिए लिखा लेटर, चिट्ठी देख फैन हुए इमोशनल

Ayushi
Published on:

कल यानी रविवार को देशभर में मदर्स डे मनाया गया। ऐसे में सभी तमाम सेलेब्स ने अपनी अपनी मां को कुछ खास अंदाज़ में विश करने की कोशिश की। ऐसे में सोनू सूद ने भी अपनी मां को कुछ अलग अंदाज़ में विश किया है। दरअसल, एक्टर सोनू सूद ने मदर्स डे की रात अपनी मां को याद करते हुए एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसे देखने के बाद एक्टर के फैन भी इमोशनल हो गए।

आपको बता दे, एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी मां की तस्वीर के साथ हाथों से लिखी चिट्ठी शेयर की है। आप वीडियो में देख सकते है बैकग्राउंड में ‘तारे जमीं पर’ मूवी का गाना ‘मां’ बज रहा है।

साथ ही सोनू सूद के उनकी मां के लिए लिखे पुराने नोट्स नजर आ रहे हैं। जो उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए लिखे थे। वीडियो की शुरुआत में सोनू सूद ने लिखा- आपन हमेशा मुझे खुद पर यकीन करने की मजबूती दी। साथ ही कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ ‘मां‘ लिखा है। इस पोस्ट पर यूज़र्स काफी ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मां को लेकर शेयर किया सोनू सूद का यह पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दे, एक्टर की मां एक प्रोफेसर थीं। गरीबों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद की मां के सम्मान में हाल ही में उनके गृहनगर पंजाब के मोगा में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया था। इसका एक वीडियो शेयर कर एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की थी और कहा कि उनके लिए यह जगह बहुत खास है, क्योंकि यहां एक सड़क उनकी मां सरोज सूद के नाम से जानी जाती है। सोनू ने बताया कि उनकी मां जब कॉलेज जाती थीं तो इसी सड़क से होकर गुजरती थीं। इसलिए भी यह सड़क उनके लिए खास है।