बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद के नाम एक बार फिर से बड़ा और ख़ास रिकार्ड जुड़ा है. लॉक के दौरान और अब भी लगातार गरीब, मजदूर और असहाय लोगों की मदद कर रहे सोनू सूद को अपनी इस मेहनत और लगन का फल लगातार मिल रहा है. अब तक देशभर से अपने इस काम के चलते अनेकों बधाईयां, शुभकामनाएं और मशुमार नाम-सम्मान पा चुके सोनू सूद ने अब दुनिया के सामने अपने काम का लोहा मनवाया है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने 50 दक्षिण एशियाई हस्तियों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है. बता दें कि यह अपनी तरह की पहली और एक अनूठी रैंकिंग है. इसे बुधवार को लंदन में जारी किया गया है. जहां काफी कश्मकश के बाद सोनू सूद को पहले स्थान के लिए चुना गया है.
ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा प्रकाशित ‘विश्व में 50 एशियाई हस्तियों’ की सूची में पहला स्थान पाकर सोनू ने सभी को एक बार फिर से हतप्रभ कर दिया है और अपने काम के चलते वे लोगों के दिलों में एक बार फिर से जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. बता दें कि इस सूची में ऐसे कलाकारों को स्थान मिला है, जिन्होंने अपने काम से समाज में सकारात्मक छाप छोड़ी है और जिससे कि लोगों को प्रेरणा मिली है. यह जानकारी मिलने के बाअद अभिनेता सोनू ने कहा कि, ‘महामारी के दौरान मुझे एहसास हुआ कि अपने देश के लोगों की सहायता करना मेरा कर्तव्य है.’
इस अनोखी और ख़ास तरह की सूची को तैयार करने वाले ‘ईस्टर्न आई’ के संपादक असजद नजीर ने सोनू को इस ख़ास सम्मान का हकदार बताया है. उन्होंने कहा है कि, अभिनेता सोनू सूद सम्मान के हकदार हैं, क्योंकि लॉकडाउन के समय दूसरों की सहायता करने के लिए किसी और हस्ती ने इतना काम नहीं किया.