किसानों को सोनू सूद ने बताया हिंदुस्तान, ट्वीट कर कही ये बात

Ayushi
Published on:

मजदूरों के मसीहा और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाए हुए है। जैसा की आप सभी को पता है इस समय देश में सबसे ज्यादा किसान आंदोलन को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। जिसको लेकर बॉलीवुड में भी चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल, बॉलीवुड भी इस समय दो गुटों में बंटा हुआ है। एक तरफ कंगना को लेकर बवाल हो रहे है क्योंकि वह किसानों को लेकर विरोध में है तो वही दूसरी तरफ सेलेब्स किसानों के आंदोलन के समर्थन कर रहे हैं।

वहीं अब सोनू सूद भी किसानों के लिए आगे आए है। उन्होंने भी किसानों के समर्थन में रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए किसानों का समर्थन किया है। आपको बता दे, सोनू सूद ने ट्वीट शेयर कर लिखा है कि किसान है हिंदुस्तान। सोनू का ये ट्वीट वायरल हो चुका है और हर कोई उनकी पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है। इस ट्वीट के माध्यम से सोनू ने किसानों की अहमियत बताते हुए उन्हें पूरा हिंदुस्तान कह दिया है।

उनका ये ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। फैंस भी इस ट्वीट पर अपनी राय दे रहे हैं। जैसा की आप जानते है सोनू सूद काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में चल रहे है लॉकडाउन से ही। वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं कुछ भी शेयर करते है तो झट से वायरल हो जाता है। बता दे, उन्हें सोशल मीडिया पर उनके विचारों को काफी तवज्जो दी जाती है। जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन के लिए सोनू सूद के अलावा कई और सेलेब्स भी समर्थन में आए है।