वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में मसीहा बन कर आए सोनू सूद की हाल ही में एक किताब सामने आई है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिल्मों से हटकर अपनी एक अलग छवि लोगों के बीच बनाई है। वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए है। ऐसे में अभी हाल ही में एक बार फिर सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री की एकता पर बात करने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सोनू ने सोशल मीडिया पर हाल ही में बिना नाम लिए कंगना रनौत पर निशाना साधा है।
सोनू सूद का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री के ही मेंबर्स को ही इंडस्ट्री पर सवाल उठाते देखना काफी निराशाजनक है। उनका मानना है कि बॉलीवुड बाधाओं की वजह से बंटा हुआ है और इंडस्ट्री को जोड़े रखने वाली जंजीर गायब है। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही। उनका कहना जाहिर तौर पर मुझे इससे दिक्कत हुई, लेकिन मैं इंडस्ट्री के ही कुछ लोगों को इसके खिलाफ बोलता देख सबसे ज्यादा परेशान हुआ।
ये वो इंडस्ट्री है जो सबके सपने पूरे करती है और अब, कुछ लोगों को इस पर उंगली उठाते देखता हूं तो, आप सोच ही सकते हैं कि हमें कितनी परेशानी होती होगी। हम ऐसा सोचना पसंद करते हैं कि हम सभी एक परिवार हैं, लेकिन जो जंजीर हमें बांधे रखती थी वो गायब है। लोग खुद को एक दूसरे के साथ बांध लेते हैं। कोई भी आपकी तारीफ करने और आपको सलाह देने नहीं जाता। सभी विवाश हैं।
वो कहते हैं वो बॉलीवुड का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने अपने चारों तरफ बाउंड्री बना ली है। उन्होंने आगे कहा हम सभी को इससे सीख लेनी चाहिए. इस इंडस्ट्री में, लोग सफलता को अहमियत देते हैं लेकिन कोई आपको सपोर्ट देने नहीं जाता अगर आप फेल हुए हैं। गौरतलब है कि इसी साल की शुरुआत में कंगना ने अपने उस बयान पर इंडस्ट्री से काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं, जिसमें उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत इंडस्ट्री के लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। इस पर जया बच्चन, रवीना टंडन, हंसल मेहता जैसे कई सेलेब्रिटीज ने आपत्ति जताई थी।