सोनू सूद ने दिया राखी के प्रधानमंत्री वाले बयान पर जवाब, कहा- जहां हूं, सही हूं

Share on:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। आज भी वह लगातार लोगों की हर संभव मदद करने में जुटे हुए है। आज भी लोग एक्टर से मदद की फरियाद करते आ रहे हैं।

ऐसे में उनकी इस नेकी की फैन बिग बॉस की ‘एंटरटेनर क्वीन’ राखी सांवत ऐसी हुईं कि उन्होंने ये कह डाला कि देश का अगला प्रधानमंत्री सोनू सूद को बना दिया जाए। इस पर अब एक्टर का बयान सामने आया है। दरअसल, सोनू सूद ने राखी के इस बयान पर दिल जीत लेने वाला जवाब दिया है। आपको बता दे, हाल ही में सोनू सूद मीडिया कर्मियों को शरबत पिलाने आए थे। जिसके बाद तभी उनमें से एक शख्स ने सोनू सूद से राखी सावंत के प्रधानमंत्री वाले अपील के बारे में सवाल किया, जिसपर उन्होंने कहा कि वह एक आम आदमी के रूप में ही बेहतर है।

तो एक्टर ने कहा कि हम आम इंसान अच्छे हैं भाई, आम इंसान बेहतर हैं। जब पैपराजी ने उनसे कहा कि उनको पॉलिटिक्स में कदम रख लेना चाहिए, इसपर वे कहते हैं कि भाई लोग खड़े है न हमारे, क्या करेंगे इलेक्शन में खड़े होकर? वो अपना काम नहीं है न। गौरतलब है कि राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो सोनू सूद ,सलमान खान और अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रही थीं। दरअसल, उन्होंने कहा था कि ये तीनों हमारे देश के असली हीरो है। अगर देश का भला चाहते हो तो मैं तो कहती हूं कि सोनू सूद या सलमान खान को इस देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाना चाहिए. क्योंकि देश के असली हीरो तो वो ही हैं।