साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। इस बार भी कोरोना की इस नई लहर में सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है। वह लगातार लोगों की मदद कर रहे है।
अभी हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुद का ही सुपरमार्केट खोलने की खबर लोगों को देते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सोनू ने अपने इस सुपरमार्केट में जबरदस्त ऑफर भी दिया है। जी हां, 10 अंडों के साथ यहां एक ब्रेड भी मुफ्त मिल रहा है। इसका वीडियो सोनू सूद ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस देखा जा सकता है वह साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CQdv4H0gyEe/?utm_source=ig_web_copy_link
सोनू इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘कौन बोलता है मॉल बंद हो गए हैं, सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट और महंगी सुपरमार्केट रेडी है। ये देखिए, सबकुछ है मेरे पास। अंडा है जो इस समय 6 रुपये का है, ब्रेड है बड़ी वाली जो 40 रूपए की है, छोटी वाली 22 की है, पाव है, रस्क है, कुछ बिस्किट भी हैं। जिसको भी चाहिए, आगे आइए जल्दी से जल्दी मुझे ऑर्डर कीजिए, अब मेरी डिलेवरी का टाइम हो गया है और हां, डिलेवरी के एक्स्ट्रा चार्ज हैं। मिलते हैं बॉस, सोनू सूद का सुपरमार्केट, एकदम हिट है बॉस।
बता दे, अपने इस दिलचस्प वीडियो के साथ सोनू ने एक हैशटैग भी शेयर किया है, जिससे साफ है कि उन्होंने ये वीडियो आखिर क्यों बनाया है। इसके अलावा इस वीडियो के साथ सोनू ने लिखा है #SupportSmallBusiness यानी वह छोटे बिजनेसेस को समर्थन करने की बात कर रहे हैं। हालांकि ये उनका पहला वीडियो नहीं है जिसमें वह ऐसा करते नजर आ रहे हैं। वह आए दिन ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं। साथ ही वह हर वीडियो के माध्यम से छोटे बिजनेसेस को बढ़ावा देने की बात कहते है। बता दे, इससे पहले वह ‘सोनू सूद का नींबू पानी’ और ‘सोनू सूद का ढाबा’ जैसी कोशिशें भी कर चुके हैं।