बॉलीवुड के दमदार एक्टर सोनू सूद पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं। इन्हें नेक कामों के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है। जैसा की सभी को पता है लॉकडाउन के चलते सोनू सूद ने मजदूरों की काफी मदद की थी वहीं अब एक बार फिर सोनू किर्गिस्तान में फंसे 3000 छात्रों की मदद के लिए आगे आए है। जैसा की आप सभी की पता है लॉकडाउन के चलते सोनू सूद ने ने मजदूरों की काफी ज्यादा मदद की थी। वहीं उसके बाद एक बार फिर वह पुलिसकर्मियों के लिए आगे आए थे। अब फिर से सोनू सूद किर्गिस्तान में फंसे 3000 छात्रों की मदद के लिए आगे आए है।
Will soon bring you back to your homes in India 🇮🇳 God will guide us and the prayers of your families will do the magic 🙏 Kyrgsztan to India.🤞 https://t.co/kF2JVwQgMV
— sonu sood (@SonuSood) July 16, 2020
सोनू सूद रूस के पास किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्रों में से झारखंड और बिहार के 20 मेडिकल छात्रों के लिए आखिरकार उम्मीद की किरण जगी है। इस बात का खुलासा झारखंड के छात्र सद्दाम खान ने किया है कि बॉलीवुड स्टार सोनू सूद, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी और सामाजिक कार्यकर्ता रेखा मिश्रा के प्रयासों का असर अब दिखने लगा है और वहां से वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बात क जानकारी देते हुए उस छात्र ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर बताया कि हम किर्गिस्तान के एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट (एएमआई) में मेडिकल की डिग्री हासिल करने आए 3000 भारतीय छात्रों की मदद के सामूहिक प्रयास के लिए सोनू सूद, कुणाल सारंगी और रेखा मिश्रा को धन्यवाद देते हैं, जो वैश्विक महामारी कोविड -19 द्वारा सबसे अधिक प्रभावित कई देशों में से एक है।
https://www.instagram.com/p/CCoC_eWgoMB/
आगे उसने कहा कि हमें बचाने और हमें निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सोनू सूद ने हमें आश्वासन दिया है कि हमें अपनी भारत यात्रा के लिए कोई उड़ान शुल्क नहीं देना होगा। इस बात पर कुणाल सारंगी ने बताया कि उन्होंने झारखंड और बिहार के लगभग 20 सहित लगभग 3,000 भारतीय छात्रों की दुर्दशा पर ट्वीट किया था। जिसके बाद इस ट्वीट को करते हुए विदेश मंत्रालय और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने उनसे संपर्क किया और फिर बच्चों की वापसी के लिए अब उन्होंने अपना प्रयास और भी तेज कर िया है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सोनू ने इन छात्रों के लिए ट्वीट में कहा जल्द ही आपको भारत में अपने घरों में वापस लाया जाएगा। भगवान हमारा मार्गदर्शन करेंगे और हमारे परिवारों की प्रार्थना का असर जरूर होगा। किर्गिस्तान से भारत।