देश में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, आज स्थिति यु है कि चारों ओर महामारी के कारण सभी जगह अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है, ऐसे में बहुत से लोग इस दुःख की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे है, और सोनू सूद का नाम सबसे आगे है। लेकिन अब इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड के कई स्टार्स लोगों को मदद के लिए आगे आए है। वहीं सोनू सूद इसमें सबसे ज्यादा लोगों की मदद के लिए आगे आए है। दरअसल, ऑक्सीजन के लिए तड़पते लोगों के लिए पहले उन्होंने चीन की मदद से मांगी और अब उन्होंने देशवासियों की मदद करने के लिए फ्रांस से भी ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं, जो जल्द भारत आने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद नहीं चाहते कि कोरोना की तीसरी लहर इस दूसरी लहर से भी भयानक हो। इसलिए उन्होंने अब मदद के लिए ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगवाए है। साथ ही उन्होंने फ्रांस से भी ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं। जो 10-12 दिनों में भारत पहुंच जाएंगे। बता दे, इस के लिए उन्होंने आर्डर कर दिया है। अब कुछ ही दिनों में यानी 10-12 दिन के अंदर फ्रांस से भारत आ भी जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया पर सोनू को लोग इस नए कदम के लिए धन्यवाद कह रहे है।
गौरतलब है कि पिछले साल उन्होंने जिस तरह से प्रवासी मजदूरों को उनके ठिकानों तक पहुंचाने में मदद की थी इस बार उन्होंने जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है और उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा भी रहे हैं। वहीं अभी सोनू सूद ने बताया है कि वह चीन, फ्रांस और ताइवान की कंपनियों के साथ मिलकर भारत में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर काम कर रहे हैं, जिससे अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो हम पहले से तैयार रहे पाएंगे। वह जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनियों से बात करने वाले हैं और जल्द ही उन्हें इसका सेटअप भी मिल जाएगा, जिससे देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता हो जाएगी।