बॉलीवुड के दमदार एक्टर सोनू सूद पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं। इन्हें नेक कामों के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है। इन्हें मजदूरों का मसीहा कहा जाता है। जैसा की सभी को पता है लॉकडाउन के चलते सोनू सूद ने मजदूरों की काफी मदद की थी वहीं अब एक बार फिर सोनू किर्गिस्तान में फंसे 3000 छात्रों की मदद के लिए आगे आए। वहीं एक बार फिर सोनू सूद की मदद से अब फायदा हुआ है हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को। आपको बता दे, कोरोना की वजह से इस लड़की की नौकरी चले गई।
https://www.instagram.com/p/CCoC_eWgoMB/
जिसके बाद वह सब्जी बेचने पर मजबूर हो गई और उसने सब्जी बेचना चालू कर दिया। लेकिन ये देख सोनू सूद एक बाद फिर मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए है। जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद ने इस लकड़ी का इंटरव्यू लिया और अब जॉब का लेटर भी भेज दिया है। इस लड़की का एक वीडियो ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो को पता लगाया जा सकता है कि उनकी नौकरी चले गई। और फिर वह सब्जी बेचने लग गई।
My official met her.
Interview done.
Job letter already sent.
Jai hind 🇮🇳🙏
@PravasiRojgar https://t.co/tqbAwXAcYt
— sonu sood (@SonuSood) July 27, 2020
एक यूजर ने इस वीडियो में सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, डियर सोनू सूद, ये शारदा है, जिसे कोविड क्राइसिस के चलते @VirtusaCorp ने नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन हार न मानते हुए अपने परिवार का सपोर्ट करने के लिए इसने सब्जी बेचना शुरू कर दिया। प्लीज देखें, अगर आप इनकी किसी भी तरह मदद कर सकते हैं तो। उम्मीद है आप जवाब देंगे। इसका जवाब देते हुए सोनू ने कहा मेरे अधिकारी उससे मिले। इंटरव्यू हो चुका है। जॉब लेटर भी भेजा जा चुका है। जय हिंद।