देशभर में कोरोना महामारी की इस नई लहर ने ताण्डव मचा रखा है। एक बार फिर सारी व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त होती नजर आ रही है। ऐसे में एक्टर सोनू सूद भी लोगों की काफी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने पिछले साल भी काफी प्रवासी मजदूरों की मदद की थी। उसके बाद से ही उनका मदद का सिलसिला आज तक जारी है। लेकिन अभी उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि वह खुद कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं। लेकिन चिंता मत लीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है। याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं।
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
जानकारी के मुताबिक, इससे कुछ देर पहले ही सोनू सूद ने बताया है कि वह खुद को बेबस महसूस कर रहे है। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा है कि सुबह से मैं अपना फोन नीचे नहीं रख पाया हूं। पूरे भारत से अस्पताल बेड्स, दवाइयों और इंजेक्शन के लिए हजारों लोगों के फोन। उनमें से बहुतों को यह उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं हो रहा। मैं बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं। हालात डराने वाले हैं। कृपया घर पर रहिए। मास्क पहनिए और खुद को संक्रमित होने से बचाइए।
इसके अलावा दूसरे ट्वीट में सोनू सूद ने कहा है कि मैं निश्चित हूं कि हम सब मिलकर अनेक लोगों की जिंदगियां बचा सकते हैं। यह समय किसी पर दोष मढ़ने का नहीं है बल्कि एक ऐसे जरूरतमंद के लिए आगे आने का वक्त है, जिसे आपकी जरूरत है। कोशिश करिए उन्हें चिकित्सा संबंधी आवश्यकताएं पहुंचाईं जा सकें। चलिए मिलकर जिंदगियां बचाते हैं।
हमेशा आपके लिए उपस्थित। गौरतलब है कि पिछले दिनों सोनू सूद ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए बताया था कि उन्होंने जरूरतमंदों को रेमडेसिविर और इंदौर में 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ दिन पहले सेंट्रल गर्वनमेंट से ऑफलाइन एग्जाम्स को कैंसल करने की मांग भी की थी। बाद में जब सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा टाली तो सोनू ने खुशी जाहिर की थी।