बॉलीवुड के दमदार एक्टर सोनू सूद पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं। इन्हें नेक कामों के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है। जैसा की सभी को पता है लॉकडाउन के चलते सोनू सूद ने मजदूरों की काफी मदद की थी वहीं अब एक बार फिर सोनू किर्गिस्तान में फंसे 3000 छात्रों की मदद के लिए आगे आए। जैसा की आप सभी की पता है लॉकडाउन के चलते सोनू सूद ने ने मजदूरों की काफी ज्यादा मदद की थी। वहीं उसके बाद एक बार फिर वह पुलिसकर्मियों के लिए आगे आए थे।
अब फिर से सोनू सूद किर्गिस्तान में फंसे 3000 छात्रों की मदद के लिए आगे आए। अब सोनू विदेश में फंसे छात्रों की वतन वापसी में लग गए हैं। उन्होंने स्पाइस जेट संग अपने नए मिशन की शुरूआत कर दी है। वहीं हाल ही में सोनू ने उन बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि किर्गिस्तान से भारत के लिए नई फ्लाइट 27 जुलाई को चलने जा रही है। वहीं ट्वीट शेयर कर बताय कि किर्गिस्तान के प्यारे छात्रों, आपकी Bishkek से दिल्ली के लिए फ्लाइट 27 जुलाई को दोपहर 2 बचे चलेगी। 5 बजे तक दिल्ली फ्लाइट लैंड कर जाएगी। आप सभी अपनी डिटेल्स जल्द सेंड करें। हिदुस्तान आपके स्वागत को तैयार खड़ा है। जय हिंद।
Dear students of Kyrgyzstan, Your flight @flyspicejet from Bishkek – Delhi for 27 July➡️ 2 PM is the departure from Bishkek and 5PM is the arrival at Delhi..sending the link to you guys now so please send me your details asap .India is all set to welcome you all. Jai Hind 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) July 25, 2020
आपको बता दे, सोनू सूद ने किर्गिस्तान में फंसे 2500 छात्रों को 9 चार्टेड प्लेन के जरिए हिंदुसान लाने का फैसला लिया है और अब वो इस फैसले को पूरा भी कर रहे हैं। उन्होंने इन बच्चों को अपने वतन लाने का पालन शुरू कर दिया है। हाल ही में एक फ्लाइट वाराणसी में लैंड भी कर चुकी है। वहीं अब एक और फ्लाइट दिल्ली छात्रों को लेकर पहुंचने वाली हैं।