राजनीती में सोनू सूद को नहीं है इंटरेस्ट, इंटरव्यू में बताई ये वजह

Share on:

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में मसीहा बन कर आए सोनू सूद की हाल ही में एक किताब सामने आई है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिल्मों से हटकर अपनी एक अलग छवि लोगों के बीच बनाई है। वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए है। ऐसे में अभी हाल ही में एक बार फिर सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री की एकता पर बात करने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी इस नेकी के बाद लोगों ने कयास लगाया कि वह अब राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। लेकिन इस कयास पर ब्रेक लगते हुए सोनू ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा राजनितिक को लेकर किया है।

https://twitter.com/SonuSood/status/1344890711104229377

सोनू सूद ने बताया है कि उन्हें राजनीति में इंटरेस्ट नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके सपनों का लिस्ट अभी बहुत लंबी है, जिन्हें एक एक्टर के तौर पर उन्हें पूरा करना है। मैं जो सपने लेकर मुंबई आया था, वो अभी पूरे नहीं हुए हैं और मेरी पहली प्राथमिकता उन सपनों को पूरा करना है। इसके आगे उन्होंने कहा कि यहां आने के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं होता, कोई काल नहीं निश्चित नहीं है। उसे 5 या 10 साल बाद भी जॉइन कर सकते हैं।

इस बातचीत में उन्होंने बताया कि मुझे 10 साल पहले ऑफर मिला था और अभी भी मिल रहे हैं, लेकिन मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं हैं। उन्होंने बताया कि मैं सोचता हूं कि मुझे वही चीजें करनी चाहिए, जिनमें मैं एक्सपर्ट हूं और उनके साथ न्याय कर सकता हूं। अगर मुझे कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं गांव और शहरों में लोगों की मदद करने नहीं जा पाऊंगा, जो सबसे जरूरी है तो जब मैं उनका एक हिस्सा बन सकता हूं, उनके साथ रहकर उनकी सेवा कर सकता हूं तो मैं उसी बारे में सोचूंगा। गौरतलब है कि सोनू सूद ने उनके नेक कामों के चलते सोनू सूद पर अब एक किताब लिखी गई है। जिसका नाम है आई एम नो मसीहा। इस बुक को लेकर सोनू सूद कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी किताब आई एम नो मसीह अमिताभ बच्चन को गिफ्ट की।