सोनू सूद को हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं, अवैध निर्वाण के लिए बीएमसी लेगा फैसला

Ayushi
Published on:

कोरोना में गरीबों के लिए भगवान बनकर उतरे सोनू सूद को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को हाई कोर्ट ने सोनू सूद के अवैध निर्वाण वाले मामले का फैसला पूरी तरह से बीएमसी के ऊपर छोड़ दिया है। याने अब आगे की कार्रवाई क्या करना है इस के लिए बीएमसी खुलकर निर्णय ले सकता है।

बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण ने सोनू सूद की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि “बॉल अब BMC के पाले में है।” आपको बता दे की सोनू सूद के वकील अमोघ सिंह ने बीएमसी के आदेश के लिए कम से कम 10 दिन के समय की मांग की थी जिसको लेकर जस्टिस चव्हाण ने कहा कि “आप बहुत लेट हैं। आपके पास इसके लिए पर्याप्त अवसर था। कानून उनकी मदद करता है जो मेहनती हैं।”

यह है पूरा मामला
सोनू सूद की शक्ति सागर इमारत बीएमसी द्वारा लिए गए डिमोलिशन एक्शन का सामना इन दिनों कर रही है। इस मामले में राहत पाने के लिए सोनू सूद और उनकी पत्नी ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद हाई द्वारा उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया।