सोनू ने दिया अनोखा संदेश, कहा- ‘देश को जोड़िए, दूसरे की जान बचाएंगे..’

Rishabh
Published on:

कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। इस बार भी कोरोना की इस नई लहर में सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है, लेकिन इस बार सोनू सूद खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए है, बावजूद इसके वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। कई राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन जैसा कठिन कोरोना कर्फ्यू लागू किया है, और लोग फिर से घरो में रहकर टीवी में खबरों को देख रहे है, ऐसे में सोनू सूद ने उन्हें सलाह दी है।

देश के लोग एक बार फिर कोरोना के डर से लोग घरो में है और कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए कर टीवी पर हालात देख रहे है। आज सोनू सूद ने एक और ट्वीट कर लोगों से अपील की है। सोनू ने आज के ट्वीट में लिखा कि ‘ टीवी रिमोट छोड़िए,देश को जोड़िए, दूसरे की जान बचाएंगे ,तभी तो जी पाएंगे।’

कोरोना की इस लहर् में सोनू सूद भी इसकी चपेट में आ गए है और फिर भी सोनू लगातार सोशल मिडिया पर एक्टिव ढककर लोगों की मदद कर रहे है। इससे पहले सोनू ने लोगों के अपने गांव लौटने पर चिंता जताते हुए पोस्ट किया था।