सरकार से सोनू ने की लोगों के अंतिम यात्रा खर्च उठाने की अपील, शेयर किया वीडियो

Rishabh
Published on:

कोरोना काल में जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आने वाले मसीहा एक्टर सोनू सूद निरंतर इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद कर रहे है, इस बार भी वे खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं हटे है, आये दिन उनकी मदद के किस्से सामने आते रहते है, लेकिन बार सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमे उन्होंने एक बार फिर गरीबों के लिए मुद्दा उठाया है।

इस संकट की घड़ी में वैसे ही लोगों पर दुःख का पहाड़ टूट रहा है, दूसरी और बड़े बड़े अस्पतालों के बिल ऑक्सीजन, एंबुलेंस, दवा की व्यवस्था से लेकर मरीज के परिजनों पर इसकी मार काफी भारी पद रही है, ऐसे में सोनू ने सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है, और निर्धनों के लिए सरकार से मदद की अपील की है।

LINK: https://www.instagram.com/tv/COUn3d1Aamd/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इस वीडियो में सोनू ने एक मरीज की आपबीती सुनाते हुए बात का आरम्भ किया, और सरकार से गरीबों के अंतिम संस्कार के खर्च उठाने की अपील की है, उन्होंने इस वीडियो में कहा कि “नमस्कार, मैं आप लोगों से एक किस्सा साझा करना चाहता हूं। कल रात ढाई-तीन बजे तक किसी को बेड दिलाने का प्रयास कर रहा था, ….करीब प्रातः साढ़े पांच-छह बजे हम उसे वेंट‍िलेटर दिला पाए मगर तब तक वो मरीज चल बसे… फिर हमारी जंग आरम्भ हुई उसके अंतिम संस्कार करने के लिए। स्थान नहीं मिल रही थी, उनके पास पैसे नहीं थे, हमने उसके अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था की।”

आगे उन्होंने कहा कि “किन्तु मेरे जेहन में उस समय एक बात आई कि आज देश का हर एक शख्स चाहे वो बड़ा हो गरीब हो मिडिल क्लास फैमिली का हो, उसकी जंग आरम्भ होती है अपने घर से एक ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए,…… बहुत लोग इस जंग में हार जाते हैं, कई तो अगले स्तर पर पहुंच भी नहीं पाते हैं, और जो लोग पहुंच जाते हैं अपने अंतिम स्तर पर वो है श्मशान घाट, उन्हें वहां भी स्थान नहीं प्राप्त होते है।” इस वीडियो के जरिये सोनू ने एक बार फिर सरकार से निर्धनों इस दुःख की घड़ी में पैसो की मार के कारण अंतिम संस्कार तक न करने वालो के लिए आवाज उठाई है।