नई दिल्ली: देश में जिस तेज़ी से कोरोना संक्रमण फेल रहा है, उसी गति से वैक्सीन टीकाकरण का कार्य भी जारी है, साथ ही देश के पीएम मोदी ने बढ़ते संक्रमण के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअली बैठक आयोजित की थी और राज्य की स्थिति पर जानकारी ली है, इसी के चलते आज कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के CM के साथ एक वर्चुअली बैठक आयोजित की।
आज कांग्रेस की इस वर्चुअली बैठक में सोनिया गांधी ने राज्य के CM से कोरोना संक्रमण को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली, इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे है।
आज की इस बैठक में सोनिया गांधी ने 3Ts टेस्टिंग, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर भी जोर दिया, देश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह रैलियां करने की जगह जनहित में काम करे। आगे उन्होंने कहा कि ‘केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना महामारी में सही तरीके से प्रबंधन नहीं किया और वैक्सीन का एक्सपोर्ट कर देश में इसकी कमी होने दी।’ साथ ही कांग्रेस पार्टी के CM से लोगों की मदद करने की अपील भी की।
साथ ही उन्होंने आज की बैठक में आगे कहा कि- देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टियों होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम मुद्दों को उठाएं और सरकार पर दबाव बनाएं कि वह रैलियां करने की जगह जनहित में काम करे।