इलाज के लिए बेटे राहुल के साथ अमेरिका रवाना हुई सोनिया गांधी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गई हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी भी अपनी माँ सोनिया गांधी के साथ अमेरिका गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रूटीन चेक-अप के लिए अमेरिका का रूख किया हैं.

बता दें कि, इससे पहले सोनिया गांधी ने अपना रूटीन चेकअप भारत में ही कराया था. जुलाई के आखिरी में सोनिया को रूटीन जांच के लिए दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज अमेरिका रवाना होने से पूर्व सोनिया गांधी ने कांग्रेस संगठन में बड़े पैमाने पर कई तरह के बदलाव किए हैं. अपनी बेटी प्रियंका गांधी सहित सोनिया गांधी ने कुल नौ महासचिव नियुक्त किए हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते सोनिया ने बतौर अध्यक्ष अपने कामकाज में मदद के लिए 6 सदस्यीय स्पेशल कमिटी का भी गठन किया है.