सरकार का बड़ा फैसला, हुर्रियत नेताओं को नहीं मिलेगी सुरक्षा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्पेन समेत 3 देशों की यात्रा पर रवाना
पुलवामा हमले के बाद जम्मू में कर्फ्यू
एक्शन में मोदी, बोले- सेना समय और स्थान तय करे
पुलवामा हमले पर CRPF की चेतावनी, न भूलेंगे, न माफ करेंगे
पुलवामा हमले पर CRPF की चेतावनी, ना भूलेंगे ना माफ करेंगे
पुलवामा हमला: राहुल बोले- सरकार और सेना के साथ विपक्ष
पाकिस्तान से वापस लिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने की पुलवामा हमले की निंदा
राजनाथ सिंह का आज पुलवामा दौरा
पढ़ाई के लिए डांटते थे इसलिए ले ली माता, पिता और छोटी बहन की जान
Posted on: 11 Oct 2018 14:53 by Pinki Rathore
पढाई के लिए डांटते थे इससे वह इतना नाराज हुआ कि 19 साल के बेटे नें ही मां, पिता और बहन की जान ले ली। यह घटना दिल्ली के किशनगंढ़ की है। आरोपी सूरज ने अपने परिजनों को चाकू से गोद दिया। पुलिस नें उसे गिरप्तार कर लिया हैं।
सूरज ने पुलिस को बताया की उसे आजादी की जिदंगी जीना थी लेकिन पिता आजादी की जिदंगी जीने नहीं दे रहे थे और मां और बहन भी खलल पैदा कर रही थी। उसे अक्सर पढ़ाई के लिए डांटा जाता था, जिससे वह नाराज था। उसे ये बाते इतनी बुरी लगी की उसनें अपने सगे पिता के बाद,मां और बहन को भी चाकू से गोदकर मार डाला। सूरज ने सबसे पहला निशाना पिता को बनाया। रात के लगभग तीन बजे अपने पिता मिथलेस वर्मा को सीने और पेट पर आठ बार चाकू से हमला किया। फिर दूसरे कमरें में सो रही मां पर सात बार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूरज इतने गुस्से में था कि उसनें नाबालिग बहन को भी निशाना बनाया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सूरज तीनों की हत्या करने के बाद लगभग 2 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा, ताकि वह पुलिस को उस पर शक ना हो। उसने लगभग 5:30 बजे पड़ोसियों को सूचना दी कि दो चोरों ने उसके घर में घुसकर उसके मां-बाप और बहन की हत्या कर दी।