कैलाश विजयवर्गीय के लिए जनसंपर्क में उतरे बेटा और बहुएं

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तमाम प्रत्याशियो का तूफानी जनसंपर्क जारी है, लेकिन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव को क्षेत्र एक का प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही उन पर प्रदेश की 90 से अधिक सीटे जीताने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी पार्टी ने दी है। इसके चलते दिन भर वह प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर पहुंच रहे हैं। इस वजह से विधानसभा क्षेत्र एक में जनसंपर्क का बीड़ा उनके बेटों विधायक आकाश विजयवर्गीय और छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय ने उठाया हुआ है। गुरुवार को आकाश विजयवर्गीय ने अलग अलग स्थानी पर बैठक करने के साथ ही चुनाव संबंधित कार्य निपटाए। लेकिन उनकी जगह उनकी धर्मपत्नी सोनम विजयवर्गीय अपनी देवरानियों आयुषी और हिना विजयवर्गीय के साथ जनसंपर्क के लिए मैदान में उतर गई। गुरुवार को सोनम विजयवर्गीय ने महिलाओ की अपनी टीम के साथ वार्ड नंबर 14 में जनसंपर्क किया। 60 फीट रोड से जनसंपर्क करते हुए वार्ड की अलग-अलग कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों को अपने ससुर कैलाश विजयवर्गीय के विजन के बारे में बताते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सोनम और उनकी पूरी टीम का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया। जनसंपर्क के दौरान वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल और अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

जनसंपर्क के साथ शॉपिंग भी
ऐसा कहते है कि महिलाओं को जब भी मौका मिलता है, वो शॉपिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। ऐसा ही कुछ वार्ड 14 में जनसंपर्क करते हुए कैलाश विजयवर्गीय की बहूओ को देखा गया। अंबिकापुरी में जनसंपर्क करते हुए सोनम, आयुषी और हिना विजयवर्गीय ऋषिका जनरल स्टोर्स के बाहर पहुंची। यह जनरल स्टोर महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा था। लिहाजा इन महिलाओं से कैलाश विजयवर्गीय के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के साथ ही तीनों बहुओ ने वहां से शॉपिंग भी कर ली। तीनों ने वहा से श्रृंगार सामग्री बिंदी, नेलपॉलिश आदि की खरीदारी की। सोनम विजयवर्गीय ने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है, जो आदर्श पर काम करता है। कैलाश विजयवर्गीय जी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में क्षेत्र 1 के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई गई है, जिनके बारे में क्षेत्रीय लोगो को जानकारी देते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

अपने हाथ से पिलाई कार्यकर्ताओं को चाय
कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय ने गुरुवार को वार्ड 6 में जनसंपर्क किया। इस दौरान मल्हारगंज क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ताओं सहित छोटा सा चाय ब्रेक लिया गया। चाय पीने के लिए सभी कार्यकर्ता मल्हारगंज की गली नंबर 6 स्थित श्रीराम रेस्टोरेंट पर पहुंचे। यहां कल्पेश विजयवर्गीय खुद दुकान के काउंटर पर पहुंचे और अपने सभी कार्यकर्ताओं को अपने हाथ से कप में चाय भरकर सर्व की। कल्पेश द्वारा कार्यकर्ताओं को चाय बांटने पर तमाम कार्यकर्ता भी चाय पीने के लिए उमड़ पड़े। कल्पेश के हाथो चाय पीकर कार्यकर्ता भी स्फूर्ति से भर गए। इस दौरान 50 कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई गई जिसके रुपए भी चुकाए गए। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की पार्षद संध्या यादव और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।