इंदौर 14 नवम्बर, 2021
इंदौर संभाग के जिलों के नागरिक आज हजारों की संख्या में जनजातीय महा-सम्मेलन में भाग लेने के लिये उत्साह के साथ रवाना हुये। कहीं उनको तिलक लगाकर रवाना किया गया, तो कहीं उन्हें ढोल-मांदल की थाप के बीच रवाना किया गया। कहीं उनका स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया गया। उनको भोजन-नाश्ता के पैकेट देकर रवानगी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में 15 नवम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में विशाल बिरसा मुण्डा जनजाजीय गौरव महा-सम्मेलन आयोजित किया गया है। आज 14 नवम्बर रविवार को संभाग के धार, खरगोन, खंडवा, अलीराजपुर , बुरहानपुर, झाबुआ तथा बड़वानी जिले के दल उत्साहपूर्ण वातावरण में रवाना हुये। इंदौर के 2 हजार से अधिक लोगों के दल 60 से अधिक बसों में 15 नवम्बर की सुबह भोपाल के लिये रवाना होगा।
इंदौर में भी अपार उत्साह
जनजातीय महा-सम्मेलन को लेकर इंदौर जिले में भी अपार उत्साह है। जिले से दो हजार जनजातीय नागरिक महा-सम्मेलन में शामिल होंगे। इन लोगों को 60 बसों से 15 नवम्बर की सुबह रवाना किया जायेगा। इन्हें भोजन के पैकेट भी दिये जायेंगे। बसों के साथ में प्रभारी अधिकारी और दल प्रभारी भी रहेंगे। इन्हें पेयजल के लिये पानी की बोतल भी पर्याप्त संख्या में साथ दी जायेगी। व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिये इंदौर में विभिन्न स्तरों में पर व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह जहां एक और लगातार समन्वय और मॉनिटरिंग के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी है, वहीं दूसरी ओर कंट्रोल रूम बनाकर भी लगातार निगरानी और समन्वय रखा जायेगा। प्रत्येक प्रतिभागी को पहचान के लिये पहचान पत्र भी दिये गये है।
बुरहानपुर जिले से सवा दो हजार से अधिक सहभागी हुये रवाना
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम भोपाल स्थित जम्बूरी मैदान में 15 नवम्बर को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बुरहानपुर जिले से सवा दो हजार से अधिक सहभागी शामिल होंगे। उक्त सहभागी आज रविवार 14 नवम्बर को सुबह 11 बजे 57 बसों से भोपाल के लिये रवाना हुये। प्रत्येक बस के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहप्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है तथा समुचित व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। वहीं सहभागियों के लिए भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
अलीराजपुर जिले से 5 हजार से अधिक लोग उत्साह के साथ रवाना हुए
महा-सम्मेलन में अलीराजपुर जिले से 5 हजार से अधिक जनजातीय समाज के महिला-पुरुष सम्मिलित होंगे। उक्त सभी लोग करीब 120 से अधिक वाहनों से भोपाल के लिए रवाना हुए। सुरक्षा हेतु पुलिस बल, प्रभारी नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का दल भी भेजे गये है। भोपाल जाने वाले उक्त समस्त लोगो के लिए भोजन-पानी आदि की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक वाहन हेतु प्रभारी बनाए गए है।
कट्ठीवाड़ा का नर्तक दल अपनी आदिवासी संस्कृति का प्रस्तुतिकरण करेगा
उल्लेखनीय है कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा का नर्तक दल भी भोपाल गया है। उक्त दल जम्बूरी मैदान कार्यक्रम स्थल पर अलीराजपुर जिले की सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति देगा। उक्त आयोजन में सम्मिलित होने के लिये जिले से निकले लोगो ने बिरसा मुंडा एवं जनजातीय समुदाय के जननायकों का जयघोष किया।
खरगोन से पुष्पहार पहनाकर दस हजार नागरिकों को किया गया रवाना
इंदौर संभाग के खरगोन जिले से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनजातीय समुदाय के दस हजार नागरिक रविवार को अपने-अपने विकासखण्ड मुख्यालय से रवाना हुये। इन्हें पुष्पहार पहनाकर बड़े उत्साह के साथ रवाना किया गया। प्रत्येक बस के लिए 2-2 प्रभारी नियुक्त किये गये है। इसके अलावा विकासखंड मुख्यालय पर 20-20 बसों के लिए एक-एक अधिकारी को वाहन प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। जो मुख्यालय से निकलने वाली बसों में यात्रियों की जानकारी और वाहन चालक तक कि जानकारी रखेंगे। साथ ही भोपाल पहुँचने तक की एक-एक घण्टे में बस की लोकेशन की जानकारी लेते रहेंगे। साथ ही दो एसडीएम और 2 तहसीलदार को भी प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो बसों के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए।
बड़वानी जिले से भी 10 हजार जनजातीय नागरिक होंगे शामिल
भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर भोपाल में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बड़वानी जिले से 10 हजार जनजातीय बन्धु भी भाग लेंगे । इन जनजातीय बन्धुओं को रविवार को 300 बसों के माध्यम से रवाना किया गया। जिले के विभिन्न स्थानों से बस के माध्यम से रवाना हुये, इन जनजातीय लोगों की बसों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
शहीद भीमा नायक स्मारक पर नमन कर रवाना हुये जनजातीय बन्धु
कार्यक्रम में भाग लेने जाने वाले जनप्रतिनिधियों एवं जनजातीय बन्धुओं ने बड़वानी जिले के स्वतंत्रता सैनानी एवं जनजातीय नायक शहीद भीमा नायक के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं जयघोष के साथ बसों में बैठकर रवाना हुये । धाबा बावड़ी में स्थापित शहीद भीमा नायक के स्मारक से इन बसों को हरी झण्डी दिखाकर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के प्रतिनिधि श्री बलवन्तसिंह पटेल, श्री ओम सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रवाना किया ।
शहीद खाज्या नायक एवं भीमा नायक की कर्मभूमि की पवित्र माटी लेकर हुये रवाना
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भाग लेने गये जनप्रतिनिधि एवं जनजातीय बन्धु अपने साथ शहीद खाज्या नायक एवं भीमा नायक की जन्म स्थली तथा कर्मभूमि से पवित्र माटी भी लेकर गये है। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश से जनजातीय स्वतंत्रता सैनानियो के जन्म स्थली से इसी प्रकार की पवित्र माटी कलश में लेकर जनप्रतिनिधि भोपाल पहुंच रहे है। जहॉ इन सब पवित्र माटी को एक कलश में एकत्रित कर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रधानमंत्री जी को आदर सहित भेंट करेंगे ।
झाबुआ से साढ़े 6 हजार से अधिक प्रतिभागी ढोल-मांदल की थाप के बीच उत्साह के साथ रवाना
भोपाल के समारोह में शामिल होने के लिए झाबुआ जिले से 160 बसों से साढ़े 6 हजार से अधिक प्रतिभागी रवाना हुये। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ से आज इन बसों को हरी झंडी दिखाकर श्री दौलत भावसार , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति , सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य , जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहता, श्री राजा ठाकुर , क्षेत्र संयोजक जनजाति कार्य विभाग सुश्री अनामिका रामटेके एवं प्रभारी पी आर ओ सुधीर कुशवाह, जनजाति कार्य विभाग से श्री जामसिंह अमलियार, श्री चित्तौड़िया, श्री सस्तीया ,श्री सोलंकी आदि ने रवाना किया। इन लोगों के दलों को ढोल-मांदल की थाप के बीच उत्साह के साथ रवाना किया गया।
धार जिले से 10 हजार जनजातीय बंधु उत्साह के साथ रवाना
भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में धार जिले से 10 हजार जनजातीय बंधु भाग लेंगे। इन जनजातीय बंधुओं को लभगभ 278 बसों के माध्यम से आज नोडल अधिकारियों के साथ रवाना किया गया।
जिले से जाने वाले जनजातीय बंधुओं को बसों में ही भोजन व नाश्ता साथ में दिया गया तथा सीहोर में रात्रि विश्राम कराया जाएगा। मौसम को देखते हुए इन्हें कम्बल भी दिये गये है। हर बस के साथ दो चालक होंगे। बस में दिए गए नम्बर के साथ ही ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए है। बसों को रुकने वाली लोकेशन भी व्हाट्सप पर मिल जाएगी। डही का नृत्य दल भोपाल में प्रस्तुति देंगे। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर एम्बुलेंस यूनिट मय चिकित्सको के साथ वाहन काफिलों में रहेगी। वाहनों में कोविड गाइड लाइन के तहत आवश्यक बचाव साधन मास्क- सेनेटाइजर जैसी व्यवस्थाए है। वहीं प्रशासन के दो- दो कर्मी वाहनों में तैनात किये गये है।
खंडवा से सवा सौ बसों से 5 हजार जनजातीय नागरिक भोपाल के लिये किये गये रवाना
इंदौर संभाग के खंडवा जिले से जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में 5 हजार जनजातीय नागरिक शामिल हो रहे है। इन्हें आज सवा सौ बसों के माध्यम से रवाना किया गया। बसों के साथ प्रभारी अधिकारी भी भेजे गयें है। प्रतिभागियों के लिये चाय-नाश्ता, भोजन, पानी की व्यवस्था भी की गई है। ठंड से बचाव के लिये कम्बल भी दिये गये है। इन जनजातीय बंधुओं को लभगभ 125 बसों के माध्यम से आज नोडल अधिकारियों के साथ रवाना किया गया। बसों के साथ प्रशिक्षित वाहन चालक भी है। कोविड प्रोटोकाल का पालन भी कराया जा रहा है।