भोपाल। सैनिटाइजर पर टैक्स चौरी के मामले में प्रदेश के जाने-माने शराब कारोबारी सोम डिस्टलरी के मालिक जगदीश अरोड़ा और उनके भाई अजय अरोड़ा अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। यहीं नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप के तीन सीनियर एग्जीक्यूटिव को भी गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल कोरोना महामारी के आते ही सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई थी। जिसे बनाने के लिए सोम ग्रुप को सरकार से अनुमति मिली थी। अरोड़ा ने बिना बिल और बिना जीएसटी चुकाए 25 करोड़ रुपए का सैनिटाइजर बेच दिया था, जबकि उन्हें इस कारोबार पर सैनिटाइजर पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना था।
डीजीजीआई की टीम ने यह कार्रवाई सीजीएसटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत की है। जगदीश अरोड़ा और उनके भाई अजय अरोड़ा की तबियत बिगड़ने के कारण दोनों को जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।