करदाताओं की सुविधाओं हेतु समस्त झोनल कार्यालय पर 17 व 18 अगस्त को समाधान शिविर

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार शहर में करदाताओ की सुविधा के लिए दिनांक 17 व 18 अगस्त को समस्त झोनल कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

अपर आयुक्त राजस्व अभिलाष मिश्रा व उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि समस्त झोनल कार्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में संपतिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क के खातो में नाम-पते के सुधार के साथ ही खातो से संबंधित अन्य विसंगतियों का सुधार करने हेतु निगम राजस्व विभाग द्वारा समाधान शिविर में किया जावेगा।