सोहराब मोदी फिल्म समारोह का आयोजन प्रीतमलाल दुआ सभागृह इंदौर में शनिवार 8 दिसंबर से शुरू हो रहा है यह आयोजन शाम 6 बजे से शुरू होगा। जो दो दिनों तक चलेगा। आयोजन भारतीय जगत को अपनी आवाज, अंदाज और अभिनय से अविस्मरणीय जगमगाहट देने वाले कलाकार सोहराब मोदी की शख्स़ियत एक फिल्मकार के सामाजिक सरोकारों और प्रतिबद्धताओं का दस्तावेज़ है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हो चुके सोहराब मोदी ने दर्शकों की नब्ज को पहचाना और व्यवसायिक सिनेमा का सृजन करने के बावजूद उसमें कलात्मकता का स्पंदन बरक़रार रखा।
Copyrights © Ghamasan.com