शोहराब को मिला “अनुकंपा नियुक्ति” प्रमाण-पत्र, शिक्षक पद पर हुए नियुक्त

Rishabh
Published on:

इंदौर 17 फरवरी, 2021: बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय में आयोजित किये गये कार्यक्रम में 17 व्यक्तियों को सांसद शंकर लालवानी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति का प्रमाण-पत्र दिया गया। इन्हीं 17 व्यक्तियों में शामिल है शोहराब शेख जिन्हें शासकीय बालक उ.मा.वि. बेटमा में प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। शोहराब बताते है कि उनके पिता शमशाद शेख की प्राथमिक शिक्षक के रूप में सेवाकाल के दौरान 27 जुलाई, 2020 को मृत्यु हो गई थी। पिता के निधन के पश्चात शोहराब के परिवार को बहुत मुशकिलों का सामना करना पड़ा। जिसके कारण शोहराब ने अनुकंपा नियुक्ति के लिये शिक्षा विभाग में आवेदन दिया। वे बताते है कि उन्हें इस दौरान काफी भय रहा की अन्य लोगों की तरह उन्हें भी अनुकंपा नियुक्ति के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह के पदभार ग्रहण करने के मात्र दो महिने में उनकी अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी हो गये।

शोहराब बताते है कि उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग से अनुकंपा नियुक्ति हेतु तीन विकल्प प्राप्त हुये थे। जिनमे से एक विकल्प था भृत्य का पद, दूसरा सहायक ग्रेड तीन के पद पर नियुक्ति हेतु सात साल प्रतिक्षा करने का विकल्प तथा तीसरा नौकरी के स्थान पर पांच साल तक वेतन लेने का विकल्प। लेकिन राज्य शासन द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता के कारण प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के नये पद प्रदान किये गये जिन पर उनकी नियुक्ति संभव हो सकी। शोहराब ने राज्य शासन तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय किये गये सहयोग एवं अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से दिये गये इस नये अवसर के लिये आभार प्रकट किया।