सच्चाई की रक्षा के लिए समाज को एकजुट होना होगा- उत्तराखंड सीएम

Akanksha
Published on:

देहरादून। उत्तराखंड के सीएमत्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर भ्रष्टाचार और माफिया तंत्र को घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि, यह सत्य और असत्य के बीच की लड़ाई है। यदि सत्य के लिए लड़ा नहीं जाएगा, तो असत्य हावी हो जाएगा। सच्चाई के लिए सज्जन समाज को एकजुट होना होगा।

दरअसल, शनिवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि, माफिया तंत्र अवैध रूप से प्रदेश के अन्दर घुसने का प्रयास करते हैं। चाहे नशा माफिया हो, खनन माफिया हो, वन माफिया हो, इनको हम सफल नहीं होने देंगे। इसके लिए हमें एक होकर लड़ना होगा। उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश सरकार माफिया तंत्र से मुक्ति के लिए संकल्पबद्ध है।

वही, शुक्रवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ साजिश रची जाने की बात भी मुख्यमंत्री ने सामने रखी। उन्होंने हाईकोर्ट प्रकरण पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि, पिछले साढ़े तीन सालों में तमाम तरह के षड्यन्त्र सरकार के खिलाफ होते रहे हैं। माफिया और भ्रष्टाचारी इकट्ठा होकर सरकार पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।